
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida of UP) में आज एक फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया है (Caught fake call centre)। यह घटना नोएडा के थाना फेस-3 में सेक्टर-63 की है। आज सुबह भारी संख्या में पुलिसकर्मी कॉल सेंटर पहुंचे और छापेमारी की गई। इस दौरान 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मौके से कई दस्तावेज और बड़ी संख्या में कंप्यूटर और लैपटॉप भी बरामद किए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कॉल सेंटर इंटरनेट कॉलिंग से चलाया जा रहा था। यहां से ग्राहकों को सस्ती ग्रॉसरी, फल और सब्जी को ऑनलाइन बेचने का झांसा दिया जाता था। इस फर्जी कॉल सेंटर को कश्मीर का एक शख्स चला रहा था, जो पूरे देशभर में फर्जीवाड़ा कर रहा था। इन लोगों ने शहर में कई जगह फर्जी कॉल सेंटर खोल रखे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।