फिंगरप्रिंट जैसी नकली इमारत

इंटरनेट पर कई दिनों से एक अजीब और अलग तरह की इमारत वाली तस्वीर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। खबर में दावा किया जा रहा है कि यह थाईलैंड (Thailand) के बैंकाक (Bangkok) की एक इमारत की तस्वीर है, जिसका नाम ‘फिंगरप्रिंट बिल्डिंग’ (Fingerprint building) है। खबर में किए जा रहे दावे की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि थाईलैंड में ऐसी कोई भी वास्तविक इमारत नहीं है, जिसका नाम ‘फिंगरप्रिंट बिल्डिंग’ हो। असल में यह डिजिटल कलाकारी (Digital Art) है, जिसे एक विज्ञापन एजेंसी ने अपना प्रचार करने के लिए बनाया था। यह कलाकारी थाईलैंड के एक डिजिटल कलाकार ने अपनी कल्पना से रची है। इस प्रकार खबर में किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत निकला कि थाईलैंड के बैंकाक में एक फिगरप्रिंट के आकार वाली बिल्डिंग है, जबकि सच कुछ और ही निकला।