‘नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर’ अपने 50वें वर्ष में साहित्य की बाढ़ ला रहा है। दो साल बाद नैशनल बुक ट्रस्ट (National Book Trust) का यह मेला एक बड़ा उत्सव होगा, जो जी-20 की थीम और 30 देशों के साथ दुनिया के साहित्य से पाठकों को परिचित कराएगा। प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में 25 फरवरी से शुरू हो रहे इस मेले की थीम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ है। फेस्ट की यूएसपी चार विशेष मंड़प हैं – विदेशी, जी20, चिल्ड्रन, NEP पवेलियन। मेले में साहित्यकारों और प्रकाशकों का जमावड़ रहेगा, साहित्य प्रेमियों को अपने चहेते साहित्यकारों को सुनने का मौका मिलेगा। चर्चाओं से लेकर किस्से-कहानियों के साथ 5 मार्च तक किताबों का संसार गुलजार होगा।