
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर उच्च न्यायालय की सख्ती के बाद, अब अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ऐक्शन में आ गई है। सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर ₹2000 का जुर्माना लगाने की घोषणा की है। अभी तक मास्क नहीं पहनने पर ₹500 जुर्माने का प्रावधान था। लेकिन अब राज्य सरकार ने इसे चार गुणा बढ़ाने का फैसला किया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर माननीय उपराज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। हम इस बात पर सहमत थे कि ऐसा तंत्र बनाया जाए जिससे लोग मास्क न उतारें। इसी के तहत हमने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने को ₹500 से बढ़ाकर ₹2000 करने का फैसला किया है।’
दिल्ली के उच्च न्यायालय ने कोरोना महामारी के खराब प्रबंधन को लेकर आठ दिन बाद ही केजरीवाल सरकार को दूसरी बार फटकार लगाई। उच्च न्यायालय ने कहा, आपने आज केंद्र के साथ बातचीत शुरू की है, जबकि आपको यह पहले करना चाहिए था। हम यह नहीं कह रहे कि आप कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, पर जो कर रहे हैं, वह काफी नहीं है।