उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ जिले (Hapur district) में लोहा गलाने वाली भट्टी में गिरकर फैक्ट्री के मैनेजर की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा हापुड़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र यूपीएस आईडीसी में हुआ है। जहाँ लोहा गलाने की फैक्ट्री में मैनेजर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीएम समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचीं। मृतक मैनेजर के रिश्तेदारों ने फैक्ट्री मालिक पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री में जमकर हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक, धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएस आईडीसी क्षेत्र में ‘खेकड़ा कास्टिंग’ नाम से एक लोहा गलाने वाली फैक्ट्री है। इसमें गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिहानी निवासी अनुराग त्यागी फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर कर्मचारी था। इसी बीच शुक्रवार (25 नवंबर 2022) को काम के दौरान लोहा भट्टी में गिरकर उनकी मौत हो गई। मौत की ख़बर पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में फैक्ट्री पहुंचे। परिजनों ने फैक्ट्री संचालक व अन्य पर आरोप लगाया कि अनुराग त्यागी को भट्टी में फेंक कर हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस को हत्या की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।