मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार

आज मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है (Extension of Madhya Pradesh Cabinet)। मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में आयोजित समारोह में 28 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। 23 मार्च को भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद ग्रहण किया था (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)। इसके कुछ दिनों बाद ही शिवराज सरकार में 5 मंत्रियों को शामिल किया गया था। आज एक बार फिर अपने मंत्रीमंड़ल का विस्तार करते हुए शिवराज सरकार में 28 नए मंत्री बनाए गए हैं। इसमें 20 कैबिनेट मंत्री तथा 8 राज्य मंत्री हैं, जिसमें करीब 12 मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के हैं।