उत्तर प्रदेश के मेरठ में साबुन फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut Blast News) के लोहिया नगर स्थित एक मकान में मंगलवार सुबह जोरदार विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि पहले यहां एक पटाखा फैक्‍ट्री थी जिसमें ये धमाका हुआ है। लेकिन बाद में डीएम ने कहा कि पहली नज़र में ऐसा लग रहा है कि यहां साबुन की कोई फैक्‍ट्री थी। उसी में ब्‍लास्‍ट हुआ है। पटाखे या बारूद मिलने की बात निराधार है। चर्चा है कि पहले सिलिंडर में लगी आग से यह हादसा हुआ है। हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 4 हो गई है। पहले एक शख्‍स की मौत हुई, बाद में गंभीर रूप से घायल अन्य लोगों की भी मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य के दौरान दूसरा धमाका हुआ है। मलबा हटा रहे जेसीबी कर्मियों को मामूली चोटें आईं।