
महाराष्ट्र (Maharashtra) के महाड एमआईडीसी में आज (शुक्रवार) एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम 5 लोग घायल हो गए और 10 अन्य फंस गए। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। महाड एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ”सुबह 11 बजे के आसपास एक बड़ा विस्फोट हुआ और फिर ब्लूजेट हेल्थकेयर लिमिटेड (Bluejet Healthcare Limited) के कारखाने के परिसर से धुआं का गुब्बार उठता देखा गया।” आग पर काबू पाने के लिए कम से कम चार दमकल गाड़ियां और पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और कम से कम पांच घायल पीड़ितों को बाहर निकालकर आस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।