पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय मे धमाका, 4 लोग मरे

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ के कराची शहर के एक विश्वविद्यालय में मंगलवार (26 अप्रैल 2022) को एक बड़ा धमाका हुआ। इस विस्फोट में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। इस धमाके की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है, जानकारी के मुताबिक, कराची विश्वविद्यालय के परिसर के अंदर एक कार में ये विस्फोट हुआ है। जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। जियो टीवी के मुताबिक, कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट (Confucius Institute) के पास एक वैन में धमाका हुआ हैं।

मीडिया आउटलेट ने बताया कि विस्फोट के बाद बचाव और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुँच गईं और इलाके की घेराबंदी कर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस वैन धमाका हुआ है, उसमें सात से आठ लोग सवार थे। हालांकि, धमाके मे हुए हताहतों की सही संख्या अभी नहीं बताई गई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।