अफगानिस्तान के मस्जिद में धमाका, दो की मौत

अफगानिस्तान (Afghanistan) में धमाकों का सिलसिला जारी है। कल अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत (Nangarhar Province) में धमाका हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। नंगरहार प्रांत की एक मस्जिद में नमाज के दौरान धमाका हुआ। जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए। ये सभी नमाज अदा कर रहे थे इसी दौरान धमाका हुआ। घटना की अधिक जानकारी देते हुए इलाके के निवासी अटल शिनवारी ने कहा कि मस्जिद के अंदरूनी हिस्से में विस्फोट दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। नाम न छापने की शर्त पर तालिबान के एक अधिकारी ने विस्फोट की पुष्टि की और कहा कि हताहतों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।