तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 मरे

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुड्डालोर (Cuddalore) की एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker factory) में आज जोरदार धमाका (Loud bang) हुआ। इस घटना में करीब 5 लोगों की मौत हो गई है और 4 अन्य के घायल होने की खबर है। तमिलनाडु पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि कुड्डालोर जिले के कट्टूमन्नारकोली (Kattumannarkoli) इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में यह धमाका हुआ जिसमें 5 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा और 4 लोग घायल हो गए। यह घटना जिस जगह हुई है वह चेन्नई से महज 190 किलोमीटर की दूरी पर है। फिलहाल इस दुर्घटना के संबंध में अभी और अधिक जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है।