उत्तर प्रदेश में 16 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

यूपी बोर्ड (U.P Board) के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। बोर्ड ने परीक्षा तिथियाँ (Exam Dates) जारी कर दी हैं। नोटिस में दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। जहाँ हाईस्कूल की परिक्षाएँ तीन मार्च तक होंगी। वहीं इंटर की परीक्षाएँ तार मार्च तक यानी एक दिन अतिरिक्त चलेंगी। इस वर्ष, यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र एग्जाम की तैयारियों को अंतिम रूप दे सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।