
आज एनसीबी ने ड्रग्स मामले (Drugs case) में धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है (Kshitij Prasad arrested)। इस मामले में पिछले कुछ दिनों से क्षितिज से लगातार पूछताछ की जा रही थी, जिसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर आरोप है कि वे ड्रग डीलर से ड्रग मंगाते थे। क्षितिज प्रसाद पहले करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन में एक कार्यकारी निर्माता थे (Executive Producer of Dharma Production)। सबूत के तौर पर एनसीबी के हाथ कुछ तस्वीरें लगी थीं, जिनमें क्षितिज एक ड्रग पेडलर अंकुश अरेंजा के साथ खड़े हुए दिखाई दिए थे। हालांकि दूसरी तरफ करण जौहर ने क्षितिज को जानने की बात से इनकार कर दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि क्षितिज एक प्रोजेक्ट के लिए उनकी कंपनी से जुड़े थे लेकिन वे उनके करीबी नहीं हैं।