दिल्ली में आईपीएल सहित सब कुछ रद्द

दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है। आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक प्रेस वार्ता की, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) भी मौजूद थे। सिसोदिया ने बताया है कि दिल्ली में आईपीएल (IPL) पर रोक लगा दी है। इसका कोई भी मैच अब दिल्ली में नहीं खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि एक भी शख्स से कोरोना फैल सकता है। इसके साथ ही सरकार ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली के सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज तथा सिनेमा-घर 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दे दिया है। अब किसी भी तरह का कोई भी सार्वजनिक समारोह, कार्यक्रम, सेमिनार, इत्यादि नहीं होगा।