
अमेरिका (America) इस समय, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। इस महामारी से जूझ रहे अमेरिकी चिकित्सकों में हर सातवां व्यक्ति भारतीय है। इस खतरनाक वायरस से मुकाबले में भारतीय चिकित्सक अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। भारतीय मूल के चिकित्सकों के संगठन ‘अमेरिकन फिजीशियन ऑफ इंडियन ओरिजन (American Association of Physicians of Indian Origin)’ के अध्यक्ष डॉ. सुरेश रेड्डी (Dr. Suresh Reddy)ने कोरोना से जंग लड़ रहे हजारों भारतवंशी चिकित्सकों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सक एक सैनिक की तरह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।