यूरोप में हैं ‘कयामत की गर्मी!

पश्चिमी यूरोप इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी का सामना कर रहा है। ज़बरदस्त गर्म हवाएं उत्तर की ओर बढ़ने लगी हैं और साथ ही मंगलवार को पश्चिमी यूरोप में पारा चढ़ता जा रहा है।

फ्रांस और यूके में सोमवार को बेहद गर्मी की चेतावनी जारी की गई। वहीं स्पेन में सोमवार को 43 डिग्री तापमान रहा हैं।

फ्रांस, पुर्तगाल, स्पेन और ग्रीस में जंगल की आग के कारण हज़ारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों की तरफ जाना पड़ा है।

विशेषज्ञ कहते हैं कि ब्रिटेन जल्द ही अपने सबसे गर्म दिन का सामना करेगा और फ्रांस के कुछ हिस्सों में “कयामत की गर्मी बरस” रही है।

फ्रांस के मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक़ देश के कई शहरों में अब तक का सबसे गर्म दिन आ चुका है। पश्चिमी शहर नॉट में पारा 42 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा चुका हैं।

हाल ही के दिनों में यूरोप के कई देशों में जंगल की आग के कारण 30 हज़ार से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। एक ज़ू पर भी आग के ख़तरा था जिसके कारण वहां के एक हज़ार से अधिक जानवरों को वहां से निकाला जा चुका हैं।