उत्तर-प्रदेश के इटावा भीषण सड़क हादसा, 3 लोग मरे

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जिले में बकेवर (Bakewar in Etawah District) में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हे गया। सिक्सलेन हाईवे (Sixlane Highway) पर कार का टायर पंचर होने पर पहिया बदल रहे लोगों को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे कर सवार लोगों में से तीन की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में पिता-पुत्र व कार का चालक शामिल है। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह सारी घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है। कार सवार लोग दिल्ली से झांसी जा रहे थे। दो घायलों की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें सैफई मिनी पीजीआई के लिए रेफर किया गया है। झांसी जनपद के थाना सेमरी के गांव गुरसराय निवासी बुद्ध सिंह परिवार सहित दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।