
दिल्ली से फरार हुए (Escaped from Delhi) पूर्व विधायक रामबीर शौकीन को गिरफ्तार कर लिया गया है (Ex MLA Rambeer Shokeen arrested)। रामबीर शौकीन दिल्ली सरकार के विधायक थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन वे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से फरार हो गए थे।
पुलिस के अनुसार रामबीर शौकीन दिल्ली के कुख्यात अपराधी नीरज बवानिया के मामा लगते हैं। उन पर नीरज के साथ मिलकर एक आपराधिक गैंग चलाने का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बागपत में कुछ बदमाश गिरफ्त के दौरान पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भाग गए थे। इस मामले में दिल्ली के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन का नाम आने के बाद उन्हें यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वे चकमा देकर फरार हो गए थे। तब से ही उनकी खोज की जा रही थी। यूपी पुलिस ने रामबीर शौकीन पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।