जल्द ले सकते है ऑयन मॉर्गन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) के कप्तान ऑयन मॉर्गन (Captain Eoin Morgan) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) से जल्द संन्यास (retirement) ले सकते हैं। इंग्लैंड की टीम अभी अपनी धरती पर टीम भारत की अगुवाई कर रही है। इंग्लैंड को भारत से एकमात्र टेस्ट मुकाबले के अलावा तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज श्रृंखला खेलनी है। मॉर्गन के संन्यास लेने की सूरत में जोस बटलर इंग्लैंड के नए कप्तान बन सकते हैं। मॉर्गन इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। वह केवल एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट खेलते हैं। पिछले दो सालों से मॉर्गन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ भी हालिया सीरीज में वह दो बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।