![Lockdown](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/03/Lockdown-696x497.jpg)
देश में कोरोना वायरस (Corona virus) फिर से तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब महाराष्ट्र के बीड जिले (Beed district of Maharashtra) में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है। बीड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। बीड जिले में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सभी बाज़ार, स्कूल और अन्य संस्थान बंद रहेंगे और लोगों के बाहर निकलने पर रोक रहेगी। हालांकि, बेहद जरूरी सेवा (स्वास्थ्यकर्मी, कोरोना वॉरियर्स) को काम पर जाने की छूट मिल सकती है।