रिया और अन्य से सुशांत मामले में पूछताछ जारी

आज रिया चक्रवर्ती (Riya Chakravarthy) सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case)में पूछताछ के लिए मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में पहुंची (Enquiry in ED office)। रिया के साथ उसके भाई और पिता भी आए हैं। इन सबसे ईडी के दफ्तर में पूछताछ जारी है। रिया के सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी ईडी दफ्तर में बुलाया गया है। मालूम हो कि सुशांत के पिता ने रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का लगाया है। आज इन सबसे लंबी पूछताछ की जा रही है, ताकि सुशांत की मौत के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल हो सके।