ड्रग्स मामले में आज अर्जुन रामपाल से एनसीबी की पूछताछ

ड्रग्स मामले (Drug Case) में आज अभिनेता अर्जुन रामपाल से पूछताछ की जा रही है (Enquiry from Arjun Rampal)। अर्जुन को एनसीबी के दफ्तर (NCB office) में बुलाया गया था, जहां आज सुबह से ही उनसे पूछताछ की जी रही है। अभी चंद रोज पहले ही अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी ने छापे मारे थे तथा उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं कुछ दिन पहले अर्जुन की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला से भी एनसीबी ने पूछताछ की थी। गैब्रीएला का भाई भी इस समय पुलिस हिरासत में है। पुलिस को गैब्रिएला के घर से प्रतिबंधित दवाईयां भी मिली हैं। एनसीबी ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को भी गिरफ्तार किया है। पॉल बार्टल गैब्रिएला के भाई और अर्जुन रामपाल का करीबी है। अब अर्जुन रामपाल और पॉल बार्टल को आमने सामने बैठाकर पूछताछ भी की जा सकती है।