
कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के बीच, कल इंग्लैंड के साउथैम्टन (Southampton) में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया (England Australia) को 2 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने डेविड मलान (David malan) के 66 और जॉस बटलर (Jose butler) के 44 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत शुरुआत मिली। डेविड वॉर्नर और अरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े। लेकिन अंत में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 2 रन की जीत दर्ज कर ली। डेविड मलान को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।