
भारत और इग्लैंड (India and England) ने टी20 विश्व कप (world Cup) के सेमीफाइल (semi-finals) में अपनी जगह बना ली है। यह मुकाबला 10 नवंबर को दोपहार 1:30 बजे खेला जाना है। लेकिन मैच से पहले इग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। इग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके सेमीफाइनल में खेलने पर संशय बना हुआ है। इस बीच तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) की फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने मंगलवार (08 नवंबर 2022) को ट्रेनिंग नहीं की। ऐसे में उनके चोटिल होने की आशंका जताई जा रही है। टी20 विश्व कप में (T20 World Cup) उन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सबसे तेज 155 किमी प्रति घंटा की गेंद भी वुड ने ही डाली है।