भारत को हराकर फाइनल में पहुँचा इंग्लैंड

भारतीय टीम (Indian team) का टी20 वर्ल्ड कप (world cup) का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया है। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत का टी20 विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया है। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में ये टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं, फाइनल में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है।