अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर

माफिया अतीक के बेटे असद (Atiq’s son Asad) का यूपी एसटीएफ मे एनकाउंटर हो गया है। उसका एसटीएफ (STF) ने झांसी (Jhansi) में एनकाउंटर किया है। कहा जा रहा है कि असद के साथ शूटर गुलाम का भी एनकाउंटर हुआ है। झांसी में डिप्टी एसपी नवेंदु व यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को मार गिराया है। पुलिस ने दोनों के पास से हथियार बरामद किए हैं। उमेश पाल हत्याकांड में एक तरफ ओर अतीक अहमद व अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। दूसरी ओर यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

आपको बता दें कि  24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल जब अपने घर जा रहा था तो गली के बाहर कार से उतर रहा था तो हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान बन भी फेंके गए। इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर्स की मौत हो गई थी। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी ने अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में शाइस्ता के साथ 5 शूटरों (अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबि) की तलाश कर रही थी। पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने 47 दिन से फरार असद और गुलाम को मार गिराया है।