
आज सुबह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) में सुरक्षाबलों और आंतकियों में मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इसमें दो आतंकी मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, शोपियां क्षेत्र में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान (Search operation) शुरू किया। आंतकियों ने खुद को घिरा देखकर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकवादी मारे गए। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया और अभियान तेज कर दिया। एक आतंकी कल शाम को ही मारा गया, जबकि दूसरा आज सुबह मारा गया। इन आतंकियों के पास से एके राइफल और पिस्टल बरामद की गई हैं। साथ ही भारी मात्रा में गोला-बारूद भी जब्त किया गया है। अब तक आतंकियों के संगठन की पहचान नहीं हो पाई है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।