जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, 2 आतंकी ढ़ेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Security forces and terrorists) के बीच मुठभेड़ हो गई। कल देर रात हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढे़र कर दिया। घटनास्थल से पुलिस को एक M4 राइफल और एक पिस्टल प्राप्त हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। राज्य की पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) और सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने आतंकियों की तलाश में खोजी अभियान शुरू कर दिया है। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम के चिंगाम इलाके में यह मुठभेड़ हुई। इलाके में 2 से 3 की संख्या में आतंकियों की मौजूदगी पता चलने पर जब सुरक्षाबल वहां पहुंचे तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिस को खबर है की कुछ आतंकी इलाके में छुपे हुए हैं। पुलिस इलाके की छानबीन कर रही है।