
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है (Encounter in Pulwama)। इसमें 3 आतंकवादी मारे गए हैं तथा एक जवान भी शहीद हो गया है। यह मुठभेड़ पुलवामा के जदुरा इलाके में कल रात को शुरू हुई थी, जो अभी तक जारी है। पुलिस को आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। अपने को घिरा देखकर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।