जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग और बांदीपोरा में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu Kashmir) में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है। इस दौरान इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ये मुठभेड़ अनंतनाग (Anantnag Encounter) और बांदीपोरा (Bandipora Encounter) में हुए हैं। कल देर रात अनंतनाग के खाहगुंड इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई गोलीबारी में एक आतंकी मार गिराया गया है। इस मुठभेड़ में एक जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है। अनंतनाग में मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायल पुलिसकर्मी को अस्‍पताल ले जाया गया है।