दिल्ली के रोहिणी इलाके में एनकाउंटर

दिल्ली (Delhi) के रोहिणी इलाके (Rohini locality) में पुलिस ने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 29-30 से कामिल नाम के एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को एनकाउंटर में घायल कर दिया। आरोपी के खिलाफ 12 से ज्यादा मामले दर्ज थे। कामिल के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। हाल ही में हुए जामा मस्जिद फायरिंग मामले में एक शख्स की मौत हो गई थी। फिलहाल, पुलिस पूछताछ में जुट गई है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहिणी सेक्टर 29-30 के बीच मुठभेड़ में कॉन्ट्रैक्ट किलर कामिल को गिरफ्तार कर किया, हालांकि स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में कामिल गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। स्पेशल सेल के एक सूत्र के मुताबिक, आरोपी कामिल जामा मस्जिद इलाके में हुई हत्या में शामिल था।