छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़

आज सुबह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों (Police and Naxalites) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस दौरान जवानों ने ₹6 लाख की इनामी दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ की पुष्टी एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने की है। जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि नक्सल प्रभावित गोंडेरास गांव के जंगल में भारी संख्या में माओवादी मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर कल देर रात को ही डीआरजी के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। आज सुबह साढ़े पाँच बजे जब जवान इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने गालीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी नक्सलियों को पर गोलीबारी की। करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने 2 महिला नक्सलियों को ढेर किया है। कहा जा रहा है कि, जवानों ने घटना स्थल से भारी संख्या में नक्सल सामन भी बरामद किया है। हालांकि जवानों ने मुठभेड़ के बाद भी वहां काफी देर तक पूरे इलाके की छानबीन की।