छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, 22 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान 22 जवान शहीद हो गए, जबकि एक सैनिक लापता बताया जा रहा है। वहीं 31 जवानों के घायल होने की खबर है। यह घटना छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर सीमा पर स्थित टेकलगुड़ा गांव की है। दरअसल सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों ने बीजापुर, सुकमा, कांकेर में 300 नक्सली कैंप की सूचना दी थी। जिसको लेकर सुरक्षाबलों की तरफ से ऑपरेशन चलाया गया था।