जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपोरा जिले में आज सुरक्षा बलों और आंतकियों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। यह जानकारी पुलिस ने दी है। उन्होंने बताया कि बांदीपोरा के चंदाजी में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, राष्ट्रीय राइफल्स (RR), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने आज सुबह तड़के संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।