
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) के हसनपोरा इलाके (Hasanpora localities) में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी को ढेर हो गए। इसकी जानकारी अधिकारियों ने आज दी है। पुलिस ने कहा, “दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।” पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुँचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।