
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आम लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकियों पर सुरक्षा बल लगातार शिकंजा कस रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। हाल ही में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित (kashmiri pandit) की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आज (28 फ़रवरी 2023) जिले के अवंतीपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘पुलवामा जिले के पदगमपोरा अवंतीपोरा में मुठभेड़ शुरू हो गई है।’
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में अपडेट करते हुए कहा, “मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। हालांकि उसका शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है।”