छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्‍तर में नक्‍सलियों के खात्‍मे के लिए सुरक्षा बल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। खबरों के मुताबिक मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्‍सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एलएमजी और एके-47 हथियार भी बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर के नंबी कोर गुट्टा के पहाड़ियों और जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है‌। यह कार्रवाई तेलंगाना के ग्रे हाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के तहत की है।