
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में (Shopian area of Jammu-Kashmir) सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई (Encounter between Security forces and terrorists)। इसमें एक आतंकवादी मारा गया है। यह मुठभेड़ कल से जारी है।
पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों को कश्मीर के शोपियां के कनिगाम इलाके में आतंकवादियों के होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया तथा दो भारतीय सैनिक भी घायल हो गए हैं। मारे गए आतंकवादी की पहचान के बाद ही पता चल सकेगा कि वह किस आतंकवादी गुट का था। इससे पहले भी कल सुरक्षाबलों ने बारामुला में जैश के दो आतंकवादियों को मार गिराया था।