जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों (security forces) और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने टीआरएफ के आतंकी को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने मौके से गोला-बारूद बरामद किया है। आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया है कि शोपियां के कथोहलान इलाके में मुठभेड़ हुई। मोर्चा संभाले पुलिस और सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी की पहचान मयस्सर अहमद डार के तौर पर हुई है। वह एक सप्ताह पहले ही उग्रवादी संगठन टीआरएफ में शामिल हुआ था। आतंकी मयस्सर शोपियां के वेश्रो इलाके का रहने वाला था।