जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) के अलशिपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। आसपास के जगलों में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान इन आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों और आतंकियो के बीच सोमवार (09 अक्टूबर) देर रात मुठभेड़ शुरू हुई। इससे पहले 4 अक्टूबर को भी सुरक्षबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था। ये आतंकवादी कुलगाम के ही रहने वाले थे. मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान भी कर ली गई है।