जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों (security forces and terrorists) के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को ढेर कर दिया। आतंकी जैश ए मोहम्मद का था। वह कुलगाम-शोपियां में सक्रिय था और कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है।

पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ शोपियां के कापरेन इलाके में हुई है। कापरेन चौधरीगुंड से कुछ किलोमीटर दूर है, जहाँ अक्टूबर में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुरक्षाबलों को इसी जगह पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहाँ तलाशी अभियान शुरू किया। तभी अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है।