जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों (security forces) ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी को ढेर कर दिया है। सेना को आतंकी के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। आतंकी पाकिस्तान से प्रशिक्षित था। वो भारत में गुसपैठ की कोशिश में था। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, गुरुवार को पाकिस्तान की सीमा से कुछ आतंकी राजौरी के भिंबर गली सेक्टर की ओर से एलओसी (LoC) पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच सेना के जवानों ने आतंकियों को देख लिया और आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। लेकिन सेना की चेतावनी की परवाह किये बगैर आतंकी गोलीबारी करने लगे। जिसके बाद जवानों ने भी आतंकियों पर गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया। इतना ही नहीं इलाके में कई जगहों पर नाके लगाकर वाहनों की जाँच की जा रही है।