जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों (security forces and terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, बताया जा रहा है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को घेर लिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के माछिल इलाके में हुई।

अधिकारियों के मुताबिक मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है और उनके संगठन का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही ही। फिलहाल, मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और न ही यह पता चल पाया है कि वे किस संगठन से ताल्लुक रखते हैं।