जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों को उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव से कुछ आतंकी भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए दहशतगर्द प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। आतंकियों की पहचान की जा रही है। मौके से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया है।