जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) में बुधवार को सुरक्षा बलों (security forces) और आतंकियों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। ये आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के है। पुलिस ने कहा कि कुलगाम के मीर बाजार इलाके के नौपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना ने एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस कहा, “तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही संयुक्त तलाशी दल उस स्थान की ओर पहुंचे, जहाँ आतंकवादियों के छिपे होने का संदेह था, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। बाद में, सीआरपीएफ की 18 बीएन भी ऑपरेशन में शामिल हो गई।”

आगामी मुठभेड़ में, दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव घटनास्थल से बरामद किए गए। इनकी पहचान कुलगाम के वानगुंड निवासी यासिर वानी और शोपियां के छोटापोरा निवासी रईस मंजूर के रूप में हुई है।