
कल जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) के हैदरपुरा इलाके (Hyderpura Localities) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गये और एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बल इलाके में आतंकवाद निरोधक अभियान चला रहे थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृत नागरिक की पहचान 44 वर्षीय कारोबारी मोहम्मद अल्ताफ भट्ट के रूप में हुई है। वह ओल्ड बरजुला मोहल्ले के रहने वाले थे और और मुठभेड़ स्थल के निकट ही हार्डवेयर और सीमेंट आदि की दुकान चलाते थे। मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है।