
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में सुरक्षा बलों और आतंकियों (Security forces and terrorists) की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों 2 आतंकियो को मार गिराया है। यह आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने आज दी। पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “आतंकवादी कैसर कोका को मार गिराया गया। दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है। साथ ही एक यूएसए राइफल (एम-4 कार्बाइन), एक पिस्तौल और अन्य हथियार सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।”