
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने आज दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
पुलिस ने लश्कर के आतंकवादी की पहचान एजाज उर्फ अबू हुरैरा के रूप में की और कहा कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है। एजाज मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय आतंकवादियों के साथ मारा गया। पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आज तड़के मुठभेड़ शुरू हुई।