जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़

जम्‍मू कश्‍मीर (J&K) में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कल देर रात शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों (security forces) ने लश्‍कर के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। विशेष सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की संयुक्‍त टीम (combined team) ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों की घेराबंदी की। पुलिस को कुछ आंतकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्‍त टीम ने श्रीनगर के दानमार इलाके की आलमदार कॉलोनी में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों की घेराबंदी की। जवानों ने जब आतंकियों को एक इमारत में घेर लिया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. सेना ने दो जवानों को ढेर कर दिया। अभी भी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।