जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आंतकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सिधरा इलाके (Sidhra locality) में आज सुबह (28 दिसंबर 2022) सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसे गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़ी सफलता बताया। पाकिस्तान से घुसपैठ के बाद आतंकवादी एक ट्रक में सवार हो कश्मीर की तरफ जा रहे थे। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने बताया कि ट्रक चालक हालांकि मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सिधरा बाईपास इलाके में तवी पुल के पास घने कोहरे में सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हुई। सेना की टाइगर डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल गौरव गौतम के साथ मौजूद सिंह ने मुठभेड़ स्थल पर पत्रकारों को बताया, ‘ट्रक से चार आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकवादियों के पास से 7 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल समेत अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है।